Friday

14-03-2025 Vol 19

बस ऑपरेटरों की मनमानी के आगे नतमस्तक हुए नगर परिषद अधिकारी एवं प्रशासक


बस ऑपरेटरों की मनमानी के आगे नतमस्तक हुए नगर परिषद अधिकारी एवं प्रशासक 
बसों का संचालन तो दूर की बात बसों को खड़ा नही करवा पा रहे बस स्टैंड में 


मझौली
 मझौली बस स्टैंड निर्माण के नाम पर पूर्व में 13 लाख रुपये खर्च किये गए उसके बाद अपने लोगो को फायदा पहुचाने के नाम पर नगर परिषद के द्वारा रंग रोगन एवं मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये खर्च किये गए पर जिस काम के लिए जनता नजे मेहनत एवं खून पसीने के उपयोग किया गया। वह काम नगरपरिषद के द्वारा नही कराया गया कुछ बस ऑपरेटरों की मनमानी के आगे नगर परिषद अधिकारी पूरी तरह से नतमस्तक होकर रह गए। कार्यवाही के नाम पर केवल आस्वासन दिया जाता है परंतु कोई ठोस एवं उचित कार्यवाही नही की जा रही है। बस स्टैंड का संचालन कराना तो दूर की बात बेस भी बस स्टैंड में खड़ी नही हो पा रही है। अधिकारियों को अपने पद की गरिमा को ध्यान में रखना होगा। अपने अधिकारों का उपयोग करना होगा जिससे कार्य सही ढंग से संचालित हो सके बस संचालको के द्वारा बेस बस स्टैंड में खड़ी नजे करके नगर परिषद के सामने खड़ी की जा रही है। क्या यह बात नगर परिषद अधिकारी मोसम पालेवार को नजर नही आ रही। जब भी उनसे अतिक्रमण या बस स्टैंड के मद्दे पर बात की जाती है तो केवल मौखिक रूप से कार्यवाही करने की बात की जाती है, परंतु कार्यवाही नही की जाती है जब बस स्टैंड में बसों का संचालन नही कराया जा सकता तो क्यों जनता के मेहनत के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
Avatar photo

जय शंकर पाण्डेय

<strong>मोबाइल - 9425545763</strong>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *