

शाम ढलते ही मयखाने में तब्दील हो जाती है चाय पान की दुकाने जमकर हो रही शराबखोरी पुलिस से कार्रवाई की आपेक्षा
गोसलपुर
पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरनू तिराहा,स्टेशन तिराहा, शंकर कॉलोनी बस स्टैंड गोसलपुर रामलीला मैदान खजरी रोड खिन्नी तिराहा कछपुरा सहित अनेक जगहो पर शाम ढलते ही शराबखोरी का सिलसिला जारी हो जाता है
गौरतलब है की जहां एक ओर मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के आम जनमानस को भयमुक्त वातावरण देने की बात करते है
वही दूसरी ओर गोसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनेक स्थानों पर शराबियों के आतंक से संभ्रांत समाज एवं महिला भयभीत नजर आती है
शराबियों की शर्मसार कर देने वाली हरकतों से लोगों का जीना दूभर हो गया है
शाम ढलते ही सड़क किनारे स्थित चाय पान की दुकानों में यह शराबी खुलेआम छक कर जाम से जाम टकराते हैं और राहगीरों से बेवजह गाली गलौज दंगा फसाद करते है
इस संबंध में अनेकों बार स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचना भी दी गई
परंतु पुलिस हाथ में हाथ धरे बैठी रहती है जिससे यह शराबी खुलेआम शराबखोरी करते हैं और समाज के वातावरण को प्रदूषित करने में कसर नहीं छोड़ते
लोगों का कहना है की इस समय पंचायत चुनाव नजदीक होने के कारण चाय पान की दुकानों में शराबियों की महफिल जमी रहती है जो देर रात तक चुनावी चौपाल के रूप में परिवर्तित हो जाती हैं इन शराबियों के हुजूम से जहां एक ओर आए दिन लड़ाई झगड़ा होते है साथ ही संगीन अपराधो की योजना भी तैयार की जाती है लोगों ने इस दिशा में स्थानीय पुलिस प्रशासन से ध्यान देने की
मांग की है

मोबाइल – 9425545763