

जांजगीर । छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों ,निर्णयों और हितग्राही मूलक योजनाओं को घर घर तक पहुचाना तथा जनता से जुड़े मुद्दों से संबंधित आवेदन,विभागीय प्रकरणों में संगठन ओर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मदद पहुंचाने संबंधी दस्तावेज एकत्र कर प्रकरण के निराकरण संबंधी पहल को “तुंहर काँग्रेस तुंहर द्वार अभियान” के माध्यम से जनहित के कार्य को पूरा करने के लिए तुंहर काँग्रेस तुंहर द्वार अभियान के लिए हाइकोर्ट अधिवक्ता तथा चैनसिंह सामले पूर्व विधायक, राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल ,प्रभारी ओड़िसा काँग्रेस सेवादल को तुंहर काँग्रेस तुंहर द्वार अभियान के जिला स्तरीय समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाने के लिए चैनसिंह सामले ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल, माननीय मोहन मरकाम जी प्रदेश अध्यक्ष काँग्रेस कमेटी, और प्रदेश काँग्रेस के महामंत्री एवं जांजगीर जिले के संगठन प्रभारी माननीय अर्जुन तिवारी जी का आभार व्यक्त किया और दिए गए जिम्मेदारी पर खरा उतरने की बात कही।

मोबाइल – 9425545763