

सिहोरा जिला के भाग्य का फैसला आज,मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए भोपाल पहुँचा प्रतिनिधिमंडल
सिहोरा
सिहोरा जिला की मांग को लेकर पिछले सात माहों से धरना प्रदर्शन कर रही लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके आवास पर सुबह 11 बजे होने जा रही है।सिहोरा विधायक नंदनी मरावी की अगुवाई में समिति का पाँच सदस्यीय प्रतिनिमण्डल देर रात्रि भोपाल रवाना हो गया है।

मोबाइल – 9425545763