

पंच-सरपंच, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य तथा
जनपद पंचायतों के अध्यक्ष पद का आरक्षण कल
जबलपुर
जिले की सभी ग्राम पंचायतों के पंच-सरपंच, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों के सदस्यों तथा जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही बुधवार 25 मई को सुबह 11 बजे से कलेक्टर कार्यालय परिसर में होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी द्वारा मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम तथा मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम के तहत इस आशय की जारी सूचना के अनुसार पंच-सरपंच, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सदस्य तथा जनपद पंचायत अध्यक्ष के पदों का अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग तथा इन सभी वर्गों में महिलाओं हेतु आरक्षण किया जायेगा। आरक्षण से सबंधित यह सम्पूर्ण कार्यवाही बुधवार 25 मई को कलेक्टर कार्यालय परिसर मे सुबह 11 बजे सम्पादित कराई जायेगी।

मोबाइल – 9425545763