

जनसेवा समिति की बैठक संपन्न रामसागर तालाब के संरक्षण
संवर्धन के लिए मिलेगे कलेक्टर से अभियान चलाकर कराया जाएगा गहरीकरण
गोसलपुर
क्षेत्र की तमाम समस्याओं के निराकरण के लिए गठित एवं जल संरक्षण व संवर्धन के लिए हमेशा सदैव तत्पर रहने
वाली जनसेवा समिति के पदाधिकारियों की बैठक शंकर कालोनी गोसलपुर स्थित कार्यालय में रविवार को संपन्न हुई बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की ग्राम व क्षेत्र की शान कहे जाने वाले प्राचीन रामसागर तालाब के गहरीकरण व सौंदर्यीकरण के लिए पहल कर शासन स्तर से योजना तैयार कर जिला प्रशासन के मुखिया से मुलाकात की जावेगी स्मरण रहे की इस वर्ष की भीषण गर्मी में रामसागर तालाब पूरी तरह से सूख गया है
जिसमें अभी बारिश के पूर्व तालाब में जमीन सिलट
निकालकर तालाब का गहरीकरण कराने का उचित समय है बैठक में सरपंच सुखदेव पटेल समिति के अध्यक्ष हेमचंद असाटी सुरेंद्र श्रीवास ब्रजमोहन पटेल हरिशंकर तिवारी गनपत सिंह चौहान सतीश तिवारी धर्मेंद्र जैन दीपक पटेल राजू पटैल अनूप सोनी सुरेंद्र पाटसकर कमल पटेल नरेश तंतुवाय एडवोकेट दीपक तिवारी मनीष पालीवाल राकेश पाठक प्रमोद यादव मौजूद थे

मोबाइल – 9425545763