

भदम व घुटना गांव में जमकर हो रही शराबखोरी मोहल्ले मोहल्ले बिक रही है अवैध शराब गांव का वातावरण हो रहा प्रदूषित
गोसलपुर
पुलिस थाना गोसलपुर के अंतर्गत आने वाले खजरी भदम घुटना गांव में काफी लंबे समय से जमकर शराबखोरी हो रही है भदम घुटना गांव के कई मोहल्ले नशाखोरी के अड्डे बन गए है बताया जाता है की भदम घुटना गांव से कई गांव लगे हुए हैं इस कारण यहां जमकर अवैध शराब की बिक्री व निर्माण हो रहा है लोगों का कहना है की शाम ढलते ही गांव के सार्वजनिक स्थलों पर जमकर शराबखोरी होती है और शाम के कोचिंग जाने वाली छात्राओ व मंदिर जाने वाली महिलाओं का निकलना दूभर हो गया है आए दिन गांव में वाद विवाद की स्थिति निर्मित होती है नशाखोरी के चलते गांव में लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है गांव के नाबालिक बच्चे भी इस अनैतिक कार्य में लिप्त होते जा रहे है
इस आशय की शिकायत अनेक लोगों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर सीएम हेल्पलाइन व जनप्रतिनिधियों से भी कर चुके हैं परंतु हालात जस के तस बने हुए हैं आबकारी विभाग द्वारा कभी कभार दिखावे की कार्रवाई करके रस्म अदायगी कर ली जाती है
इन अवैध कारोबारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई न किए जाने के कारण इन के हौसले बुलंद है
क्षेत्रीयजन कृष्णकुमार दुबे विवेक तिवारी मौजीलाल मुकेश तिवारी धमेंद्र साहू ने पुलिस अधीक्षक जबलपुर से ध्यान देने की मांग की है

मोबाइल – 9425545763