

मूलभूत सुविधाओं से वंचित धरमपुरा के बाशिंदे
गोसलपुर
सिहोरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत धरमपुरा में निवासरत ग्रामीणों ने पंचायत की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त करते हुए अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा से ग्रामीणों की समस्या के निराकरण की मांग की है
ग्रामीणो के नेतृत्व में सिहोरा एसडीएम को शीघ्र ही एक ज्ञापन सौंपकर गाँव मे विघमान समस्याये जैसे मुख्य मार्ग के दोनों और बनी नालियों की साफ-सफाई एवं नालियों का ग्राम के बाहर तक विस्तार करने, अपूर्ण निर्माण पूर्ण करने, श्मशान घाट का जीर्णोद्धार, राशन दुकान भवन बनाने एवं शासकीय योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करने की मांग की गई है

मोबाइल – 9425545763