

जनसुनवाई मे पहुचकर किसानो ने बतायी अपनी पीडा
डेढ साल गुजरा नहीं बदला ट्रांसफार्मर किसान परेशान
सूख रही फसल मूंग उडद की फसल विद्युत मंडल के आला अधिकारी बेपरबाह
गोसलपुर
सिहोरा तहसील के अंतर्गत विद्युत वितरण केंद्र गोसलपुर के तहत आने वाले घोराकोनी ग्राम में पिछले डेढ साल से कृषि ट्रांसफार्मर खराब होने के बावजूद विद्युत मंडल के आला अधिकारियों ने उक्त ट्रांसफार्मर को बदलने की जेहमत नहीं उठाई
परेशान किसानों ने मंगलवार को जनसुनवाई में हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर ट्रांसफार्मर को बदलने की गुहार लगाई किसानों की पीड़ा को सुनते हुए शीघ्र ही जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शीघ्र ट्रांसफार्मर बदलवाने का आश्वासन दिया
जनपद सदस्य मनीष पटैल ने बताया की इस ट्रांसफार्मर से लगभग पांच किसानों के कृषि विद्युत कनेक्शन थे
यह डेढ साल पहले चोरी हो चुका था
जिसकी जानकारी व शिकायत विद्युत मंडल के कनिष्ठ यंत्री स्थानीय लाइनमैन विद्युत हेल्पलाइन सीएम हेल्पलाइन में की जा चुकी हैपरंतु हालात जस के तस थे
चितार माता मंदिर के पास खेत में स्थित ट्रांसफार्मर चोरी होने से मजबूरी में यहां के किसानों को दूसरे ट्रांसफार्मर से कनेक्शन
करके अपना कृषि कार्य करना पड़ रहा है जिससे उक्त ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड के कारण लो वोल्टेज की समस्या पैदा हो रही है
कृषको सहित अनेक किसान संगठन ने उक्त ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की
ज्ञात हो की कनिष्ठ यंत्री की लापरवाही के चलते गोसलपुर डीसी के अंतर्गत कई दर्जन ट्रांसफार्मर फेल हो चुके हैं जिन्हें
सही समय पर नहीं बदला जा रहा है जिस कारण किसानों की खेतों में लगी ग्रीष्मकालीन मूंग उड़द की फसल सिंचाई न होने के कारण मुरझख रही है
इनका कहना है
पूर्व में घोराकोनी गांव का ट्रांसफार्मर भेजा गया था परंतु किसानों ने अपने खेतों से वाहन को नहीं जाने दिया जिस कारण ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया
शीघ्र ही ट्रांसफार्मर बदला जावेगा
राकेश सिन्हा
कनिष्ठ यंत्री गोसलपुर

मोबाइल – 9425545763