

राज्यपाल का डुमना आगमन पर स्वागत
जबलपुर
राज्यपाल मंगुभाई पटेल का आज संक्षिप्त प्रवास पर जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट आगमन हुआ । पटेल केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ सुबह करीब 11.10 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा डुमना विमानतल पहुँचे थे ।
राज्यपाल की विमानतल पर आगवानी प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने की । डुमना विमानतल पर कुछ देर रुकने के बाद राज्यपाल पटेल करीब 11.35 बजे केंद्रीय जनजातीय कार्य मन्त्री के साथ हेलीकॉप्टर द्वारा रामनगर मण्डला के लिये रवाना हुये ।

मोबाइल – 9425545763