

जिला चिकित्सालय जैसी सुविधाएं मिलेंगी मरीजों को सिहोरा सिविल हॉस्पिटल में : नंदनी मरावी
विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ, डिजिटल एक्स-रे मशीन के लिए विधायक निधि से चार लाख देने की घोषणा
सिहोरा
सौ बिस्तरों के सिहोरा सिविल हॉस्पिटल के नवीन आकस्मिक चिकित्सा कक्ष (कैजुअल्टी वार्ड) का सोमवार को सिहोरा विधायक नंदनी मरावी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर विधायक ने कहा कि सिहोरा सिविल हॉस्पिटल में अब जिला अस्पताल जैसी सुविधाएं लोगों को मिलेंगी। नवीन कैजुअल्टी वार्ड के बन जाने से अब मरीजों को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। विधायक ने अपनी निधि से डिजिटल एक्स-रे मशीन की सुविधा के लिए चार लाख रुपए देने की घोषणा की। डिजिटल एक्स-रे मशीन की सुविधा शुरू होने से अब मरीजों को सही स्पष्ट और जल्दी एक्स-रे उपलब्ध हो सकेगा।
नवीन आकस्मिक चिकित्सा कक्ष के लोकार्पण के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजा मोर, जिला महामंत्री राजेश दहिया, जिला कार्यकारणी सदस्य शिशिर पांडे, पूर्व जिला महामंत्री अरुण जैन, सिहोरा नगर मंडल अध्यक्ष अंशु परोहा, अनुपम सराफ,भाजयुमो नगर मंडल अध्यक्ष रचित चौरसिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष माधव मिश्रा, ज्योति पटेल, गीता पटेल, गौरा देवी विश्वकर्मा, आशीष सरदार, अनुसूचित जनजाति मोर्चा सिहोरा नगर मंडल अध्यक्ष अशोक चौधरी के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दीपक गायकवाड, सिहोरा सिविल हॉस्पिटल प्रभारी डॉ आर्यन तिवारी, नरेश शुक्ला के साथ हॉस्पिटल के चिकित्सक और स्टाफ शामिल रहा। विधायक ने इसके अलावा हॉस्पिटल में तैयार हो रहे 10 बेड के आईसीयू कक्षों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। अस्पताल में साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखकर विधायक में अस्पताल के डॉक्टरों सहित पूरी टीम की तारीफ की।

मोबाइल – 9425545763