

मझौली के ग्राम कुकरई में
अवैध रूप से संग्रहित 18 ट्राली रेत और 100 ट्राली भसुआ रेत जप्त
प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को उपलब्ध कराई जायेगी जप्त की गई रेत
मझौली
मझौली तहसील के ग्राम कुकरई से राजस्व विभाग एवं पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में अवैध रूप से संग्रहित 18 ट्राली रेत एवं 100 ट्राली भसुआ रेत जप्त की गई है।
एसडीएम सिहोरा आशीष पांडे के अनुसार मझौली तहसील के पौड़ी राजस्व निरीक्षक मंडल के ग्राम कुकरई में रेत का अवैध भंडारण जगमोहन पिता नारायण सिंह निवासी गोहलपुर की भूमि पर पाया गया था। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग एवं पुलिस द्वारा की गई निरीक्षण की इस कार्यवाही में मौके पर रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन भी होना पाया गया।
एसडीएम सिहोरा ने बताया कि अवैध रूप से संग्रहित की गई रेत को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों के निर्माण में इस्तेमाल करने के लिए जनपद पंचायत मझौली को सौंप दिया जायेगा।

मोबाइल – 9425545763