

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद पार्श्वनाथ शाखा सिहोरा का शपथ ग्रहण
सिहोरा
अखिल भारतवर्षीय दि.जैन महिला परिषद पार्श्वनाथ शाखा सिहोरा की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती नीतू सिंघ्ई के निवास स्थान पर आयोजित की गई, जिसमें अध्यक्ष नीतू सिंघ्ई, सचिव जयश्री जैन, कोषाध्यक्ष माया जैन को प्रांतीय सह कोषाध्यक्ष श्रीमती निशा जैन के द्वारा शपथ दिलवाई गई।
कोरोना काल भयावह स्थिति से उबरने के पश्चात परिषद सुचारु रुप चले इसके परिषद की पूर्व अध्यक्ष जयश्री और माया जैन स्वेच्छा से पदभार सँभालने का निर्णय लिया, इसकी सभी ने खुले हृदय से प्रशंसा की। साथ ही पंक्षियों के लिए दाना पानी रख कर सभी बहनों ने दाना पानी रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में परिषद की प्रांतीय चेयरपर्सन सहकोषाध्यक्ष प्रांतीय प्रभारी के साथ सभी बहनें श्रीमती विजया जैन मुक्ता ,संगीता सिंघ्ई आशा चौधरी अनिता जैन संध्या ,अनिता ,सारिका ,सुधा, दीप्ति, ममता,अल्पना आदि परिषद के सभी सदस्यों ने इस शुभ अवसर पर उपस्थिति दी।

मोबाइल – 9425545763