Friday

14-03-2025 Vol 19

अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से वाहन में गैस रिफलिंग करते 1 आरोपी गिरफ्तार


अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से वाहन में गैस रिफलिंग करते 1 आरोपी गिरफ्तार
 कब्जे से 45 घरेलू सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, 3 विद्युत मोटर पंप,  नगद 44 हजार 400 रूपये, एवं कार  जप्त
          पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पस्थत समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
        आदेश के परिपालन मे  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण /अपराध  गोपाल खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  शिवेश सिंह बघेल तथा एसडीओपी पाटन  देवी सिंह के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना पाटन की सयुक्त टीम द्वारा वाहनो में घरेलू सिंलंडर से अवैध रूप से गैस भरने वाले 1 आरोपी को रंगे हाथ पकडा गया है।
             थाना प्रभारी पाटन  आसिफ इकबाल ने बताया कि आज दिनॉक 11-4-22 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि  पाटन स्थित साहू कालोनी में  राठौर एलाईमेंट सैंटर में साहू कालोनी निवासी विक्रम राठौर घरेलू सिलेण्डर से वाहनों में रिफ्लिंग कर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना पाटन की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहॉ पर एक युवक एक कार में गैस रिफिलंग करते दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम विक्रम राठौर उम्र 26 वर्ष निवासी साहू कालेानी बताया मौके से कार क्रमंाक एमपी 20 सीएल 1593 तथा 10 भरे एवं 35 खाली घरेलू सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, 3 मोटर पंप,  नगद 44 हजार 400 रूपये, जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 285 भादवि एवं 3, 7 ईसी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
 उल्लेखनीय भूमिका
  आरोपी को घरेलू सिण्डेर से वाहन मे गैस  भरते हुये रंगे हाथ पकडने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर सिंह, महेन्द्र पटेल, हर्षवर्धन शर्मा, ब्रम्हप्रकाश तथा थाना पाटन के उप निरीक्षक रवि उपाध्याय, पीएसआई प्रदीप सिंह, पीएसआई दीपक मण्डलोई आरक्षक रवि कांत, दीपचंद, दिनेश  की सराहनीय भूमिका रही।
Avatar photo

जय शंकर पाण्डेय

<strong>मोबाइल - 9425545763</strong>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *