

स्वास्थ्य कर्मियों ने पक्षियों के लिए बांधे सकोरे
गोसलपुर
अप्रैल माह की इस भीषण गर्मी में जहां एक ओर इंसान व वन्य जीव गर्मी के तीखे तेवर से झुलस रहे है
वही लगातार
प्राकृतिक जलस्रोत सूख रहे हैं जल का स्तर निरंतर नीचे गिर रहा है ऐसी स्थिति में मानव जाति तो ठीक है जैसे तैसे अपने पीने के पानी की व्यवस्था कर लेती है
परंतु ऐसी भीषण गर्मी में पक्षियों को पीने के पानी हेतु परेशान होना पड़ता है
उसी को ध्यान में रखते हुए गत दिवस
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोसलपुर में बीएमओ डॉ दीपक गायकवाड के निर्देशन/पहल पर अस्पताल प्रांगण में लगे पेड़ पौधों में सकोरे बांधकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मिट्टी के पात्र में पानी भरा गया ताकि पक्षी अपनी प्यास बुझा सकें स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इन मिट्टी के बर्तनों में नियमित पानी भरा जा रहा है
इस कार्य में टीटाकरण प्रभारीअसगर खान
रोशनी तिवारी श्रीमती एचएस जायसवाल आई.के उपाध्याय प्रहलाद झारिया सतेन्द्र सिंह ठाकुर मोनिका रानी सेन रेखा भंडारभर
अर्चना विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान था

मोबाइल – 9425545763