Friday

14-03-2025 Vol 19

मुख्यमंत्री का डुमना आगमन पर आत्मीय स्वागत.


मुख्यमंत्री का डुमना आगमन पर आत्मीय स्वागत.
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आज गुरुवार की दोपहर डुमना विमानतल पर आत्मीय स्वागत किया गया । मुख्यमंत्री का दोपहर करीब 1.20 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा अल्प प्रवास पर डुमना आगमन हुआ । उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा भी थे ।  
मुख्यमंत्री श्री चौहान का डुमना विमानतल पर स्वागत करने वाले जनप्रतिनिधियों में विधायक श्री सुशील तिवारी इंदू, पूर्व मंत्री श्री अंचल सोनकर एवं श्री शरद जैन, पूर्व महापौर श्री प्रभात साहू, श्री आशीष दुबे, श्री जी एस ठाकुर श्री रानू तिवारी, श्री जय सचदेवा, श्री कमलेश अग्रवाल, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडव्होकेट राकेश सैनी, श्री राजकुमार गुप्ता आदि शामिल थे । इसके पूर्व मुख्यमंत्री की डुमना विमानतल पर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा सहित वरिष्ठ प्रशासनिक ने आगवानी की । मुख्यमंत्री डुमना विमानतल पर तकरीबन पांच मिनट रुकने के बाद श्री वीडी शर्मा एवं वित्त मंत्री श्री देवड़ा के साथ हेलीकॉप्टर से कटनी जिले के झिंझरी के रवाना हुये ।
Avatar photo

जय शंकर पाण्डेय

<strong>मोबाइल - 9425545763</strong>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *