

सिहोरा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजा की तस्करी कर रहे गिरोह के नाबालिग किशोर को दबोचकर आठ हजार का माल बरामद किया।
जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा है। दोनों कटनी के निवासी है और जबलपुर में गांजा की सप्लाई करने, बानगी दिखाने आए थे। डील उसके बाद होने वाली थी, लेकिन मौके पर पुलिस ने पहुंचकर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि सैय्यद बाबा टोरिया मजार के पास आरोपी गांजा रखकर बेचने की फिराक में है। जिसके बाद पुलिस ने 16 वर्षीय जिला कटनी निवासी नाबालिग को दबोच लिया। जिसके कब्जे से 700 ग्राम गांजा कीमती लगभग 8 हजार रूपये का होना पाया गया।
नाबालिग का इंतजार कर रहे युवक को दबोचा
जिसे जब्त करते हुए उक्त मादक पदार्थ गंाजा के संबंध में पूछताछ करने पर नाबालिग ने पुलिस को बताया कि बाकल निवासी इमरान शाह से गंाजा लेकर बेचने के लिये सैययद बाबा की टोरिया मजार के पास आया था एवं इमरान शाह मझौली वायपास के पास उसका इंतजार कर रहा है । नाबालिग को लेकर मझौली वाईपास में दबिश देते हुये इमरान उर्फ इब्रान शाह 21 वर्ष निवासी ग्राम बाकल जिला कटनी को दबोचकर गिरफ्तार कर लिया। जिससे पूछताछ जारी है।

मोबाइल – 9425545763