

देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, जल चढ़ाने के साथ पूजन अर्चन का दिन भर चला क्रम
चैत्र नवरात्र शुभ आरंभ : दुर्गा कंकाली मंदिर बूढ़ी माई और ज्वाला माई मंदिर भक्तों का लगा तांता
सिहोरा
चैत्र नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों में सुबह से ही माता के पूजन अर्चन और जल चढ़ाने भक्तों का तांता लगा रहा। महिलाओं ने माता को जल चढ़ाने के साथ पुष्प अक्षत अर्पित कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। मंदिरों में माता के पूजन अर्चन का क्रम सुबह से लेकर पूरे दिन चलता रहा।
सिहोरा नगर के सिद्ध स्थल दुर्गा कंकाली मंदिर में माता के दर्शन और पूजन अर्चन के लिए भोर के साथ ही महिलाओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। मंदिर में लंबी लाइन पूजन अर्चन के लिए देखने को मिली। इसके साथ ही ज्वालामुखी मंदिर पर्वत वासिनी मंदिर में भी पूजन अर्चन के लिए महिलाओं और श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम पूरे दिन चलता रहा।
शुभ मुहूर्त में हुई घटस्थापना, घरों में हुआ दुर्गा सप्तशती का पाठ
दुर्गा मंदिर में शाम को शुभ मुहूर्त में घट की स्थापना की गई। इसके साथ ही घरों में दुर्गा सप्तशती के पाठ के साथ चैत्र नवरात्र की प्रतिपदा पर लोगों ने माता का पूजन अर्चन किया। शाम को देवी मंदिरों में माता की आरती में शामिल होकर भक्तों ने पुण्य लाभ अर्जित किया।

मोबाइल – 9425545763