

WEE NEWS BILASPUR । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बहुत ही महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक ग्रामीण स्तरों रामायण मंडलीओ के सतत उत्थान एवं उनके प्रोत्साहन के लिए चलाए जा रहे जनपद स्तरीय एवं जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में जनपद स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद मस्तूरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरसेनी के मानस मंडली टोली ने जिला स्तरीय में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर मस्तूरी जनपद क्षेत्र के साथ-साथ अपनी ग्राम पंचायत का भी मान बढ़ाया है जिसे शासन के निर्देशानुसार प्रथम इनाम पचास हजार की राशि पुरस्कृत किए गए हैं। ग्राम पंचायत सरसेनी के मानस मंडली को जिले में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर मस्तूरी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सिंह लहरें ने भी ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना कि है।

मोबाइल – 9425545763