

समाज सेवा के कार्यों के लिए आनंद माइनिंग ने दी रेडक्रॉस
सोसायटी को 11 लाख रुपये की सहयोग राशि
सिहोरा
पीड़ित मानवता और समाज सेवा के कार्यों के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी को आनंद माइनिंग कॉर्पोरेशन निर्मला मिनरल्स एवं जियोमिन इंडस्ट्रीज ने 11 लाख रुपये की सहयोग राशि प्रदान की है। इस राशि के चेक कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी को आनंद माइनिंग के सीईओ दिनेश सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय में प्रदान किये। कलेक्टर ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी को दी गई इस सहयोग राशि के लिए आभार व्यक्त किया है।
रेडक्रॉस सोसायटी के खाते में पांच दिनों में आये 28 लाख
आनंद माइनिंग से 5 लाख, जियोमिन इंडस्ट्री से 5 लाख एवं निर्मला मिनरल्स से 1 लाख रुपये की मिली। इस सहयोग राशि को मिलाकर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा की अपील पर पांच दिनों में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के खाते में करीब 28 लाख रुपये की राशि प्राप्त हो चुकी है। ज्ञात हो कि कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने 24 मार्च को आयोजित एक बैठक में जिले के नागरिकों तथा समाजसेवी, व्यापारी एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से पीड़ित मानवता, दिव्यांगजनों एवं समाज हित की गतिविधियों के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी को मुक्त हस्त से दान देने अपील की थी।

मोबाइल – 9425545763