

12 टीमों के बीच जीत के लिए होगा कड़ा संघर्ष
विधायक कप संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ : स्वर्गीय शंभू चौरसिया मेमोरियल स्टेडियम में मझौली में आयोजन
मझौली
पाटन विधानसभा मझौली तहसील के अंतर्गत शंभू चौरसिया मेमोरियल स्टेडियम में विधायक कप संभाग स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता मंगलवार को भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में पुरुष वर्ग की 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके दो पाली में सुबह और शाम के समय वॉलीबॉल के मैच खेले जाएंगे। शुभारंभ मैच महिला वर्ग में जिला जबलपुर एवं जिला कारपोरेशन संघ संघ के बीच खेला गया। 12 टीमों के मध्य जीत के लिए कड़े संघर्ष के बीच रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।
मुख्य अतिथि पाटन विधायक अजय विश्नोई एवं बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडे गुड्डू, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र चौरसिया ने फीता काटकर संभाग स्तरीय विधायक कप वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विधायक कप वॉलीबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ पर जिला पंचायत सदस्य उर्मिला दहिया, मंडल अध्यक्ष संगीता सिंह राजपूत, गायत्री ठाकुर, मनोरंजन राय मुकेश साहू नरेंद्र सिंह, बद्री सिंह बबलू चौरसिया हेमंत मिश्रा ,मुकेश सेन, सुशील विश्वकर्मा प्रशासनिक तहसीलदार प्रदीप मिश्रा, नगर परिषद सीएमओ मौसम पालेवार, बीएमओ डॉक्टर पारस ठाकुर के बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं नगरवासी उपस्थित थे।

मोबाइल – 9425545763