

सिहोरा बाबाताल यज्ञ स्थल में आध्यात्मिक ज्ञान चित्र प्रदर्शनी का आयोजन
सिहोरा
शिव मंदिर बाबाताल में 7 दिवसीय शिव महायज्ञ स्थल पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ज्वालामुखी सिहोरा ने आध्यात्मिक ज्ञान चित्र प्रदर्शनी का आयोजन के साथ ही ध्वजारोहण कर शिवलिंग की प्रतिमा स्थापित करते हुए दीप प्रज्वलित किए शुभारंभ के दौरान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ज्वालामुखी सिहोरा की संचालिका कृष्णा दीदी ने बताया कि ओतरित सागर तन प्रजापिता ब्रह्माबाबा के तन का आधार लेकर ब्रम्हाबाबा कह रहे हैं कि ये मानव जाति में ऐसा कर्म करो जो नारायण बने और नारी से लक्ष्मी बने। इस प्रकार से राजयोग के द्वारा जीवन जीने की कला सिखाई जाती हैं। इस आध्यात्मिक ज्ञान प्रदर्शनी लगाने का मुख्य कारण है। आप सभी सपरिवार 7 दिवसों में निशुल्क शिक्षा शिविर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं आध्यात्मिक ज्ञान चित्र प्रदर्शनी के शुभारंभ के दौरान उपस्थित- कृष्णा दीदी,रमेश पटैल एडवोकेट सिहोरा,प्रकाश नायक रिटायर्ड भारतीय स्टेट बैन्क सिहोरा, किशोर खरे,नन्द किशोर दास आचार्य सम्प्रदाय,सुरेश कुमार परोहा सिदुरसी बहोरीबंद, बाबूलाल,चित्रांशु तिवारी, रामकुमार सैन,रमेश भाई कुशवाहा,मनीष श्रीवास पत्रकार,रश्मि दीदी,मीना दीदी, दुर्गा माता सहित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ज्वालामुखी सिहोरा सेंटर के सदस्यगण उपस्थित रहे।

मोबाइल – 9425545763