

महा रुद्रयज्ञ में 51 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार
श्री शिवमंदिर बाबाताल में आयोजन
सिहोरा
विश्व शांति मानव कल्याणार्थ के उदेश्य को लेकर शिव मंदिर बाबाताल में चल रहे दस दिवसीय हवनात्मक तथा महा अभिषेकात्मक श्री महारूद्र यज्ञ में सोमवार को सिहोरा खितौला के अलावा अनेक ग्रामीण क्षेत्रों शहरो से आये 51 ब्राह्मण बटुकों का अनेक पंडितों ने पूरे विधि विधान से यज्ञोपवीत संस्कार सपन्न कराया तथा उनको यज्ञोपवीत जनेऊ धारण काराकर गुरूमंत्र दिया। इस दौरान मताओं ने अपने बच्चों को भीखे भी डाली ।
महायज्ञ समिति के पंडित राजकुमार तिवारी पिंटा महाराज ने बताया की यज्ञ स्थल पर प्रतिदिन शिवमहापुराण की कथा के अलावा रामलीला एंव विशाल मेला का भी आयोजन किया जा रहा है। विदित हो की महायज्ञ का आयोजन 33 शाल से लगातार किया जा रहा जिसमें हजारो भक्त लोग हिस्सा लेकर पुण्य लाभ प्राप्त करते है।

मोबाइल – 9425545763