

सिहोरा में आम आदमी पार्टी ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को अर्पित की श्रद्धांजलि
शहीद-ए-आजम के सपनों को साकार करने का हर संभव प्रयास का लिया संकल्प
सिहोरा
आम आदमी पार्टी ने बुधवार को सिहोरा में शहीद दिवस पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शहीदों के सपने को साकार करने की बात कही। आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे शहीद-ए-आजम भगत सिंह के सपने को साकार करने के लिए भी हम हर संभव प्रयास करेंगे। कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए।
आम आदमी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष संतोष वर्मा ने कहा कि भगत सिंह सभी के लिए आदर्श है, पर बड़ी बड़ी राजनीतिक पार्टियां उन्हें भूलती जा रही है। पार्टी के डीआर विजय ने कहा कि जब-जब देश में अमर शहीदों की बात की जाएगी, तब-तब भगत सिंह की सबसे पहले बात होती रही है और आगे भी होगी। इस मौके पर पार्टी के ओम प्रकाश पटेल ,अमरेश पटेल, पवन पटेल, अजय पटेल ,प्रमोद सिंह ठाकुर,राजेश डब्बल चौबे, संजय पाठक, संतोष वर्मा, जमुना प्रजापति, मदनमोहन दाहिया, जितेन्द्र श्रीवास, छाया राय, सुमन पटेल अनेक कार्यकर्ता की उपस्थिति रहे।

मोबाइल – 9425545763