

कलश यात्रा के साथ श्री महारुद्र यज्ञ का शुभारंभ
नगर के सभी प्रमुख मार्गो से निकली कलश यात्रा
भगवान की सजीव झांकी श्रद्धा का केंद्र बनी
सिहोरा
सिहोरा सिद्ध स्थल श्री शिव मंदिर बाबा ताल में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 33 वें श्री महारुद्र यज्ञ एवं शिव पुराण कथा का मंगलवार को कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ शोभायात्रा में रथ में सवार भगवान शिव पार्वती भगवान श्री राम सीता भगवान श्री कृष्ण राधा भगवान हनुमान की संजीव झांकी को देख श्रद्धालु रोमांचित हो उठे कलश यात्रा का शुभारंभ शिव मंदिर से हुआ कलश यात्रा में सिर में कलश धारण किए एक सौ एक महिलाओं का समूह पीछे भगवान की झांकी सभी श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धा का केंद्र बनी कलश यात्रा ने पुराना बस स्टैंड पुराना स्टेट बैंक चौराहा आजाद चौक झंडा बाजार काल भैरव चौक राम जानकी मंदिर सरावगी मोहल्ला मैंना कुआ हरदौल मंदिर होते हुए मंदिर में समाप्त हुई। कलश यात्रा के मार्ग में अनेक स्थानों में श्रद्धालुओं ने रथ में सवार भगवान के सजीव पात्रो की आरती उतारी और पूजन किया कलश यात्रा के मंदिर पहुंचने पर यज्ञाचार्य पंडित केशव प्रसाद शास्त्री के सानिध्य में सर्व प्रायश्चित पंचांग पूजन मंडप प्रवेश महा रुद्राभिषेक पुराणों का पाठ प्रारंभ हुआ यज्ञ संयोजक पंडित राजकुमार तिवारी पिंटा महाराज ने बताया 10 दिवसीय हवनात्मक तथा महाअभिषेकात्मक महायज्ञ के दूसरे दिन बुधवार को देवताओं का आवाहन पूजन तथा मंडप रचना होगी।

मोबाइल – 9425545763