

WEE NEWS बिलासपुर। मस्तुरी थाना क्षेत्र के ग्राम लावर में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने की लगातार शिकायत मिलने पर मस्तूरी थाना द्वारा दिनांक 18/03/22 को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली की एक व्यक्ति भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के लिए आरोपी अपने बाड़ी लावर मे पैरा मे छिपा कर रखा हुआ है जिसे त्वरित मस्तूरी थाना प्रभारी द्वारा टीम को भेज घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया ग्राम लावर का सूर्या कांत बघेल पिता राम रत्न बघेल उम्र 27 वर्ष साकिन लावर के कब्जे से सफेद कलर के 2 बाल्टी जिसमे पालीथीन मे बंधा अलग अगल 30 नग पालिटीन कुल 60 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 12000 रुपय जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34. (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर वहीं आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड देखा गया जो की आरोपी द्वारा पूर्व में भी आबकारी एक्ट के मामले में 3 बार गिरफ्तार किया जा चुका है आरोपी सूर्या कांत बघेल आदतन कच्ची महुआ शराब बेचने का आदी है जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

मोबाइल – 9425545763