

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अपर आयुक्त सतेंद्र सिंह का सिहोरा आगमन आज
विकास कार्यों के निरीक्षण के साथ जिंगल एवं शॉर्ट मूवी का करेंगे शुभारंभ
सिहोरा
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अपर आयुक्त एवं जबलपुर जिले के नोडल अधिकारी सत्येंद्र सिंह (आईएएस) सतेंद्र सिंह का बुधवार का सिहोरा आगमन होगा। श्री सिंह सिहोरा में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण के साथ नगर भ्रमण करेंगे।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी जय श्री चौहान ने बताया कि इस दौरान प्रातः 11:30 बजे विश्राम गृह सिहोरा में नगर विकास एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत तैयार किये गये 4 स्थानीय गाने, जिंगल एवं शार्ट मूवी का औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि दिलीप नायक उपजेल अधीक्षक (ब्रांड एम्बेसडर नगर पालिका परिषद सिहोरा) एवं आशीष यादव स्थानीय कलाकार पवन पुत्र म्यूजिकल ग्रुप सिहोरा के द्वारा नगर पालिका परिषद सिहोरा के लिये यह गाने स्वच्छ संदेश देने के लिये तैयार किये गये हैं। साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिक बंधु एवं कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतेन्द्र सिंह अपर आयुक्त महोदय एवं आशीष पाण्डेय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सिहोरा की अध्यक्षता में संपन्न होगा।

मोबाइल – 9425545763