

“स्वच्छ सिहोरा, स्वस्थ्य सिहोरा” छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 : पंडित विष्णु दत्त शुक्ला शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय का आयोजन
सिहोरा
पंडित विष्णु दत्त शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इसके बाद स्वच्छता जागरूकता अभियान की रैली निकाली गई। यह रैली विद्यालय से नगर का भ्रमण करते हुए तांगा स्टैंड, झंडा बाजार, काल भैरव चौक ,साईं मंदिर, बस स्टैंड होते हुए वापस विद्यालय पहुंची ।रैली में विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य अशोक कुमार उपाध्याय, बीआरसीसी पीएल रैदास , रवि प्रकाश मिश्रा शर्मिला राय, प्रियंका श्रीवास , पियूशा पांडे मोहनी उपाध्याय, बलराम उपाध्याय सम्मिलित थे। प्राचार्य ने नगर वासियों से व्यवसायियों से यह अपील की हमें अपनी दुकान और अपने घर में डस्टबिन का प्रयोग करना है, सूखा कचरा और गीला कचरा इसके लिए अलग-अलग डस्टबिन का उपयोग करना है। हमें कचरे को रोड पर नहीं फेंकना । आज हम संकल्प लेते हैं कि हम अपने नगर सिहोरा को स्वच्छ बनाएंगे जब हमारा नगर सिहोरा स्वच्छ होगा तो निश्चित ही हमारा जिला जबलपुर भी स्वच्छ होगा। आइए हम सब मिलकर इस महायज्ञ में समर्पित भाव से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें । अपनी आदत को हमें बदलना होगा आईये प्रयास करते हैं अपनी आदत को बदलने की।स्वच्छ सिहोरा स्वस्थ सिहोरा । स्वच्छ जबलपुर और स्वस्थ जबलपुर ,हम सब ने ठाना है सिहोरा को स्वच्छ बनाना है हम सब ने ठाना है जिला जबलपुर को स्वच्छ बनाना है बीआरसीसी पी एल रैदास ने विभिन्न स्वच्छता रैली के नारे लगाते हुए नागरिकों को जागरूकता का संदेश दिया और प्राचार्य ने समस्त शाला परिवार और बच्चों को स्वच्छता रैली में अपनी सक्रिय सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया।

मोबाइल – 9425545763