Friday

14-03-2025 Vol 19

महिला पुलिस अधिकारियों ने संभाली शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की कमान


महिला पुलिस अधिकारियों ने संभाली शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की कमान
फोर व्हीलर वालों को सीट बेल्ट, टू व्हीलर चालकों को हेलमेट लगाने की दी समझाइश

सिहोरा
महिलाएं किसी से भी कम नहीं है। धरती से लेकर आसमान तक महिलाओं ने अपना परचम लहराया अपना लोहा मनवा रही हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मध्य प्रदेश पुलिस के निर्देश पर महिला पुलिसकर्मियों को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की कमान सौंपी गई। सिहोरा में खितौला थाना प्रभारी जे.मसराम के निर्देशन में सिहोरा, खितौला और गोसलपुर पुलिस थाने में पदस्थ एसआई एएसआई प्रधान आरक्षक और आरक्षक ने सिहोरा में चल रहे विश्व शांति श्रीराम महायज्ञ में ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभाली। महिला पुलिस कर्मियों ने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेड लगा कर सुरक्षित ड्राइविंग करने की सलाह दी। महिला पुलिस कर्मियों के साथ एनसीसी और एनएचएआई की महिलाएं भी इसमें शामिल रहीं। 
शानदार रहा अनुभव, पुलिस विभाग को दिया धन्यवाद
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की कमान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला पुलिसकर्मियों ने बहुत ही शानदार तरीके से संभाली। महिला पुलिसकर्मियों ने इसका अनुभव बहुत ही शानदार बताया साथ ही उन्होंने अप पुलिस विभाग के इस अनोखे प्रयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।
Avatar photo

जय शंकर पाण्डेय

<strong>मोबाइल - 9425545763</strong>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *