

ट्रेन के सामने अधेड़ ने लगाई छलांग, मौके पर मौत
खितौला थाना अंतर्गत रेलवे फाटक कटनी साइड की घटना
सिहोरा
खितौला रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर कटनी साइड से आ रही ट्रेन के सामने अधेड़ ने छलांग लगा दी। ट्रेन से टकराते ही युवक क्षत-विक्षत हालत में पटरियों के पास गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गेटमैन की सूचना पर खितौला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
एएसआई जीसी चौधरी के मुताबिक मृतक की पहचान अखिलेश सोनी (50) निवासी सोहागपुर जिला होशंगाबाद के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक अपने बड़े भाई की रिटायरमेंट की पार्टी में शामिल होने सिहोरा आया था। अधेड़ ने किन कारणों से आत्महत्या की फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। परिजनों के बयान के आधार पर ही यह ज्ञात हो सकेगा कि आखिर अधेड़ ने यह कदम क्यों उठाया।

मोबाइल – 9425545763