

WEE NEWSबिलासपुर आदर्श काछी कुशवाहा समाज के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्याम कश्यप जिनका चुनाव चिन्ह हंसिया व उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार शीरीष कश्यप जिनका चुनाव चिन्ह काष्ठ गाडी दोनों ही उम्मीदवार ने कुदुदंड एवं लीगियाडीह में बडे जोर शोर के साथ चुनाव प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं।
श्याम कश्यप का चुनाव प्रचार का मुख्य आकर्षण युवा शक्ति करते नजर आ रहें हैं उन्होंने समाज के सभी लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि जो समाज के लिए समाज के विकास के लिए काम करेगा उन्हें ही अपना आशीर्वाद देकर चुनाव करें।लोगों का कहना है कि श्याम कश्यप के कार्यकाल उपलब्धि भरा रहा है।पिछले कार्यालय मे काछी कुशवाहा समाज का पहला सामुदायिक भवन इमलीपारा बिलासपुर का निर्माण हुआ तथा समाज में एकता स्थापित करने का श्रेय जाता है।
शिक्षा के क्षेत्र मे भी श्याम कश्यप का बहुत बडा योगदान रहा जो उल्लेखनीय रहा उनके कार्यशैली की प्रशंसा समाज के सभी लोग करते रहे है।और उन्हें आशीर्वाद देने का वचन दे रहे है।
जनसंपर्क में सरदारीलाल कश्यप, सचिन कश्यपरामप्रसाद कश्यप, रतन कश्यप,राजकुमार कश्यप, अमन कश्यप,अनुज कश्यप, काव्या कश्यप,गया कश्यप, अर्जुन कश्यप, कुणाल कश्यप, सोनू काछी,रविंद्र कश्यप,आर्यन कश्यप, हरीश कश्यप,सोनू कश्यप, लव कश्यप, कुश कश्यप,बाबी कश्यप, विशाल कश्यप,शिवम कश्यप, रामचंद्र कश्यप,दुर्गेशकश्यप, रोशन कश्यप,संजय कश्यप,गणेश कश्यप, अखिलेश कश्यप,नरेश कश्यप, शिवप्रसाद कश्यप,गोविंद कश्यप, पवन कश्यप,शिवमोहन कश्यप,शरद कश्यप,चंदकुमार कश्यप,किशन कुमार कश्यप,जगमोहन कश्यप, सोनू कश्यप,ओम कश्यप,अरूण कश्यप, श्याम कश्यप,मनोहर कश्यप, कमलकिशोर कश्यप,विनीत कश्यप, समाज के वरिष्ठ लोगों सहित सभी उपस्थित रहे।

मोबाइल – 9425545763