

सिहोरा पोस्ट ऑफिस में सीबीआई का छापा : 10000 की रिश्वत लेते अनुविभागीय निरीक्षक गिरफ्तार
रोहित कुमार ने अनुविभागीय निरीक्षक रिंकू सिंह की शिकायत की थी सीबीआई से
म्यूच्यूअल ट्रांसफर के नाम पर मांगी गई थी 20000 की रिश्वत, 10000 की पहली किश्त लेते दबोचा
सिहोरा
पोस्ट ऑफिस में पदस्थ अनुविभागीय निरीक्षक को केंद्रीय जाँच ब्यूरो ने (cbi) ने 10 हजार रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है,अनुविभागीय निरीक्षक का नाम रिंकू सिंह है को की रोहित राजपूत से उसका ट्रांसफर करने के लिए 20 हजार रु रिश्वत की मांग कर रहा था,आज जैसे ही रिश्वत की पहली किस्त 10 हजार रु रिंकू सिंह ने ली तभी सीबीआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया……
म्यूचल ट्रांसफर होना था रोहित का ….
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रोहित सहायक ब्रांच मकरो गाँव मे पदस्थ है जबकि उनके साथी रवि सेन सरोली महगवां गाँव में है दोनो ही आपसी समझौते से ट्रांसफर के लिए तैयार हो गए थे,पर चूँकि तबादला अनुविभागीय निरीक्षक रिंकू सिंह को करना था जिसके लिए वह 20 हजार रु की डिमांड कर रहा था,और रु देने के बाद ही ट्रांसफर के लिए तैयार हुआ था……..
केंद्रीय जाँच ब्यूरो से की रोहित ने शिकायत……
रिश्वत मांगने से परेशान रोहित राजपूत ने केंद्रीय जाँच ब्यूरो से शिकायत की,cbi नें शिकायत को संज्ञान में लिया और जाँच करने के बाद आज सीबीआई की टीम सिहोरा पहुँच गई,जैसे ही रिंकू सिंह ने रिश्वत के 10 हजार रु लिए तभी केंद्रीय जाँच ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार कर लिया,cbi की इस कार्यवाही के बाद से हड़कप मचा हुआ है……

मोबाइल – 9425545763