

दर्जनों हैंडपंप उगल रहे हवा, पीएचई विभाग नहीं दे रहा ध्यान
कई मोहल्ला में जल संकट, महीनों से बंद पड़े हैंडपंप
सिहोरा
पीएचई कार्यालय सिहोरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोसलपुर के लगभग एक दर्जन से ज्यादा हैंडपंप बिगड़े पडे है। ग्रामीणों की माने तो अनेक हैंडपंप तो बरसों से खराब पड़े हुए हैं। लोगों द्वारा इन हैंडपंपों को सुधारने की अनेकों बार स्थानीय ग्राम पंचायत व पीएचई विभाग सिहोरा से गुहार लगाई गई परंतु हैंडपंप आज भी बिगड़े पड़े हुए है ज्ञात हो की गर्मी का मौसम प्रारंभ हो गया है ।
जिससे नगर में निश्चित तौर पर पूर्व की भांति जल संकट से लोगों को जूझना पड़ेगा स्मरण रहे की गोसलपुर के अनेक हिस्सों में नल जल योजना के विधिवत संचालन न होने के कारण व ऊपरी बसाहट में बने मकानों के नलों पर पानी न पहुंचने के कारण लोगों को पीने व निस्तार के पानी का एकमात्र सहारा हैंडपंप होते हैं, परंतु स्थानीय ग्राम पंचायत एवं पीएचई विभाग की लापरवाही के चलते नगर के लगभग एक दर्जन हैंडपंप बिगड़े पड़े हुए है।
इस दिशा में ग्राम के जागरूक नागरिक मुकेश मोटवानी अनिल जैन रानू जैन अनिल सराफ बलराम पटेल डॉ. संतोष पटेल नरेश तंतुवाय सतीष तिवारी रीपू ठाकुर स्वेतांक पालीवाल सोनू जैन ने पीएचई विभाग सिहोरा से ध्यान देने की मांग की है वही दूसरी ओर क्षेत्र के सरपंचों का कहना है की पीएचई कार्यालय सिहोरा में हमेशा हैंडपंप सुधार की सामग्री का अभाव रहता है एवं हैंडपंप मैकेनिक बुलाने पर हैंडपंप सुधारने नहीं आते जिससे यह समस्या धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करती जा रही है।

मोबाइल – 9425545763