Friday

14-03-2025 Vol 19

पंडित विष्णु उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय को मिला स्कूल कैटेगरी में पहला पुरस्कार


पंडित विष्णु उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय को मिला स्कूल कैटेगरी में  पहला पुरस्कार
28 जनवरी से 14 फरवरी 2022 तक चला सर्वेक्षण :  नगर पालिका परिषद सिहोरा ने अलग-अलग कैटेगरी में 29 “स्वच्छ प्रतिष्ठान पुरस्कार” किए वितरित 


सिहोरा
नगरी निकाय के अंतर्गत 28 जनवरी से 1 फरवरी 2022 तक स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार किया गया था। स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण का सोमवार को नगर पालिका परिषद सिहोरा द्वारा परिणाम घोषित किया गया। नगर पालिका परिषद द्वारा अलग-अलग कैटेगरी में 29 स्वच्छ प्रतिष्ठान पुरस्कार प्रदान किए गए। स्वच्छ स्कूल कैटेगरी में पंडित विष्णु दत्त शुक्ल शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने बाजी मारी। मुख्य नगरपालिका अधिकारी जय श्री चौहान ने कार्यक्रम का संचालन किया। स्वच्छ प्रतिष्ठान पुरस्कार प्राप्त करने वालों को बधाई दी। 
 विधायक नंदनी मरावी के मुख्य आतिथ्य, मंडल अध्यक्ष अभिषेक परोहा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजा मोर, शिशिर पांडे, गौरा देवी विश्वकर्मा, तहसीलदार राकेश चौरसिया, नायब तहसीलदार राहुल मेश्राम, डॉ आर्यन तिवारी में अटल मांगलिक भवन वार्ड क्रमांक 10 में आयोजित कार्यक्रम में नगर के सभी स्कूल, होटल, पैलेस, रेस्टोरेंट, वॉर्ड, हॉस्पिटल का सर्वेक्षण के बाद स्वच्छता के संबंध में प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ सम्मान पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए।
इन कैटेगरी में प्रदान किए गए प्रमाण पत्र
स्वच्छ स्कूल कैटेगरी में पंडित विष्णु दत्त शुक्ला शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रथम, मार्थोमा ग्राम ज्योति स्कूल द्वितीय, ग्लोरियस पब्लिक स्कूल को तीसरा स्थान मिला। महाविद्यालय कैटेगरी में शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल महाविद्यालय सिहोरा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। होटल में होटल यशराज को प्रथम, परिणीता पैलेस को द्वितीय और रुक्मणी पैलेस को तृतीय और विजय रेस्टोरेंट को चतुर्थ स्थान हासिल हुआ। हॉस्पिटल कैटेगरी में सिहोरा सिविल हॉस्पिटल प्रथम, संजीवनी नर्सिंग होम द्वितीय, आयुष्मान नर्सिंग होम तृतीय और पीएचसी खितौला को चौथा स्थान मिला।
Avatar photo

जय शंकर पाण्डेय

<strong>मोबाइल - 9425545763</strong>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *