

नेहरू युवा केंद्र संगठन जबलपुर के विकासखंड सिहोरा के ग्राम टिकरिया में विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
युवाओं को फिट रखने और खेल के प्रति जागरूक करने के लिए जिला युवा अधिकारी प्रतीक सिन्हा और कार्यक्रम सहायक अतुल पांडे के निर्देशन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक जानकी पटेल सत्येंद्र पटेल की अगुवाई में महिला कबड्डी पुरुष कबड्डी महिला पुरुष दौड़ और संगीत कुर्सी जैसे खेलों का आयोजन किया गया।
सिहोरा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों के अनेक युवा युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें गोसलपुर की टीम पुरुष वर्ग कबड्डी में विजेता बनी वही टिकरिया की टीम उपविजेता रही।
महिला कबड्डी में सिहोरा टीम ने फाइनल में बाजी मारी और टिकरिया की टीम उप विजेता रही। पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक सनिल यादव , दीपक साहू सुरभि कोरी आशीष साहू गौरव पाठक सत्यम ठाकुर आदि आतिथ्य में कार्यक्रम के पुरस्कारों का वितरण हुआ जिसमें खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह मेडल व नगद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई।
राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई और सभी का आभार प्रकट किया गया।

मोबाइल – 9425545763