

सिहोरा की बेटी सृष्टि ने राज्य स्तर पर किया नगर का नाम गौरवान्वित
राज्य स्तरीय महिला शतरंज प्रतियोगिता में जबलपुर संभाग में बनी विजेता
सिहोरा
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इंदौर के कस्तूरबा बाल ग्राम रूलर इंस्टिट्यूट में दो दिवसीय राज्य स्तरीय शतरंज (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में सिहोरा के उपनगर खितौला की बेटी सृष्टि भागवानी ने संभाग स्तरीय टीम में विजेता का तमगा हासिल कर पूरे नगर को गौरवान्वित किया। सृष्टि खितौला के वार्ड नंबर 12 निवासी करतार भागवानी और वंदना बागवानी की पुत्री हैं।
सृष्टि ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जबलपुर संभाग का नेतृत्व किया और टीम को विजेता बनाया। सृष्टि का सपना है कि अब वह राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और अपने नगर का नाम ऊंचा करें। सृष्टि ऑनलाइन चेस की क्लासेस भी चलाती है। नगर की बेटी ने पूरे सिहोरा का नाम गौरवान्वित कर यह सिद्ध कर दिया है कि बेटियां किसी से कम नहीं है।

मोबाइल – 9425545763