

वर दे वीणा वादिनी वर दे
बसंत पंचमी पर मां सरस्वती विद्यालय में पूजन, मांगा विद्या का वर
सिहोरा
विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती के जन्मदिवस बसंत पंचमी पर शनिवार को सिहोरा-खितौला की सभी शासकीय और निजी स्कूलों में सरस्वती पूजन किया गया। विद्यार्थियों ने मां सरस्वती का पूजन-अर्चन कर विद्या का वरदान मांगा। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्यवस्थापक अनुपम सराफ, संरक्षक सदस्य अंजना सराफ एवं जिला महामंत्री राजेश दाहिया, प्राचार्य विनोद गर्ग की उपस्थिति में मां सरस्वती का पूजन व हवन कर आशीर्वाद मांगा।
विद्यालय के अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं, आचार्यो ने भी हवन कर मां सरस्वती से अपने मंगल जीवन की कामना की। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक ने शामिल होकर मां सरस्वती पूजन किया। प्राचार्य विनोद ने माता सरस्वती के जन्म तथा उनकी महिमा पर प्रकाश डालते हुये जीवन में समर्पण के महत्व को जीवन्त बनाये रखने की प्रेरणा देते हुये प्रबंध समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति पर उनका आभार व्यक्त किया।

मोबाइल – 9425545763