

जिला नगर ब्लाक तहसील परिक्षेत्र का चुनाव प्रदेश चुनाव के बाद प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार होगा मस्तुरी ब्लाक के अध्यक्ष नंदकुमार यादव ने कोरोना से बचाव कि जानकारी देते हुए उन्होंने बच्चों कि शिक्षा के साथ साथ देश कि अर्थव्यवस्था पर भी प्रकाश डाला सही जानकारी और सावधानी से इससे बचा जा सकता है। मस्तुरी ब्लाक को प्रदेश स्तर से जोड़ने में दिपक यादव, मनोज यादव ,आर डी यादव, ओंकार यादव का योगदान रहा। झेरिया यादव समाज एक विशाल वटवृक्ष कि तरह है जिसका जड़ बहुत मजबूत एवं शाखा पुरे छत्तीसगढ़ में फैला है। पुरे यादव समाज को संगठित कर सबको साथ लेकर प्रदेश अध्यक्ष जगनिक यादव के साथ कदम से कदम मिलाकर हम सबको चलना है ।समाज के भविष्य के निर्माण के लिए मस्तुरी ब्लाक हमेशा आपके साथ खड़ा है बैठक में अध्यक्ष नंदकुमार यादव ,उपाध्यक्ष नंदलाल यादव ,सचिव सुखचंद यादव, कोषाध्यक्ष जयसिंह यादव, संरक्षक प्यारेलाल यादव, सुखपाल यादव, नारद यादव ,राजेश यादव, दीनानाथ यादव ,जगेश्वर यादव एवं मल्हार राज के अध्यक्ष मंकर यादव, उपाध्यक्ष चिंता राम यादव, सचिव जीतराम यादव एवं मस्तुरी ब्लाक के पंच गढ़ एवं सलाहकार झेरिया यादव समाज के लोगों उपस्थित रहे।

मोबाइल – 9425545763