

WEE NEWS बिलासपुर। रविवार को मस्तूरी व्यापारी संघ का अरपा नदी तट कोनी के पास नव वर्ष मिलन समारोह बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया। साथ ही इस वर्ष के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया था जिसमें मस्तूरी क्षेत्र के सभी व्यापारी लोगों ने अपनी एकता दिखाते हुए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त नववर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम में सभी व्यापारीयों का आभार प्रकट करते हुऐ मस्तूरी व्यापारी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के के निणेजक ने आभार स्वरूप सभी व्यापारियों का फूल माला पहनाकर आभार प्रकट किया।
आज के इस नववर्ष मिलन समारोह में बसंत गुप्ता, दिलीप यादव, सुधीर देशमुख, दिनेश सराफ, संतोष यादव, नरेंद्र नागदेव ,नानक नागदेव, किशोर राठौर, रवि जयसवाल, राधारमण गुप्ता ,टेकराम यादव ,शेषराम साहू, अटल शर्मा,ओमप्रकाश साहू, कन्हैया यादव, बलराम गुप्ता, मिथिलेश गुप्ता, सरोज राठौर, सहीत मस्तूरी व्यापारी संघ के सभी व्यापारी गण उपस्थित रहे।

मोबाइल – 9425545763