

मुख्यालय बड़नगर गुजरात। राष्ट्रवाद का झूठा नारा देक़र देश को तोड़ने का षड़यंत्र रचा जा रहा है । जिन्होंने झण्डे व राष्ट्र गान का सम्मान नहीं किया हमें राष्ट्रवाद सिखा रहें है ।उक्त विचार व्यक्त करते हुये कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई जी ने कहा कहा देश का झण्डा तिरंगा तिरंगा नहीं चलेगा दो रंगा । गाँव गाँव और गली गली अब निकलेगा सेवादली आज पुनः देश को बचाने के लिये दूसरी लड़ाई लड़नी होगी ।
कांग्रेस सेवादल स्थापना दिवस पर संस्थापक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ एस एन हार्डिकर को स्मरण करते हुये कहा सेवादल का जन्म ही देश के नवजवानो में राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण करना था । आज क्या चल रहा है । उन्होंने चुनौती देते हुये अव्हान किया लोग बड़ नगर गुजरात आकर मोदी जी का विकाश माडल देखें चारों और गढ़ढ़े,अंधेरा,गंदगी,बेरोज़गारी,अराजकता,भीषण महंगाई व्याप्त है । मोदी जी पहिले अपने घर को ठीक करें फिर देश की सोंचे । हम सब मिलकर संगठन मज़बूत करें हमें रावण रूपी राक्षक के नाभि बड़नगर में तीर मारना होगा । अब हम रुकेंगे नहीं झुकेंगे नहीं ।
सेवादल सच्चे मन का दर्पण है सेवा है समर्पण है एक संस्कार है जब जब देश में संकट का दौर आया उसने आगे बढ़कर अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन किया उक्त विचार वेस्ट ज़ोन के अ भा प्रभारी पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने व्यक्त करते हुये कहा आज देश को फिर टूटने से बचाना होगा देश गंभीर चुनौतियों से गुजर रहा है सेवादल हर चुनौती को स्वीकार करें आगे बढ़े हमें देसाई जी की मंशा के अनुरूप सेवादल की प्रतिष्ठा को पुनः स्थापित करना होगा तभी देश में शांति स्थापित होगी ।
कांग्रेस सेवादल स्थापना दिवस पर आजादी के आंदोलन की याद को ताजा करते हुए दल दिवस के उपलक्ष्य में
अ.भा.कांग्रेस सेवादल के आव्हान पर गुजरात कांग्रेस सेवादल द्वारा बड़नगर ज़िला मेहसाणा में आयोजित ध्वज वंदन ध्वज बदल,प्रतिज्ञा व जन सेवा सफ़ाई आंदोलन में अ .भा.कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालजी देसाई एवं गुजरात कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष रितिक भाई विधायक के नेतृत्व में शुरू हुआ । बैंड की धुन पर मार्च पास्ट करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों सेवादल सैनानियों ने बड़नगर स्थित डॉक्टर अम्बेडकर चौक में बेहद अनुशासत ढंग से कतारबद्ध होकर कदमताल करते हुए हाथ में तिरंगा लेकर ध्वज वंदन मार्च में सम्मिलित हुए । इस विशाल ध्वज वंदन का आकर्षक बैण्ड की मधुर धुन पर मार्च पास्ट करते हुए गुजरात कांग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष किरण प्रजापति,महिला अध्यक्ष प्रगति बेन,यंग ब्रिगेड अध्यक्ष जिमी सुरेश भट्ट को राष्ट्रध्वज राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई जी ने सौंपा। ध्वज टुकड़ी,राष्ट्रीय गीत,आकर्षक नारे,बैण्ड का नेतृत्व राष्ट्रीय पदाधिकारी महिला प्रभारी श्रीमती संधिया पुरोहित,राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रकाश भारतीय,कार्यकारी महिला संगठक श्रीमती तृप्ति दवे,करण भाई देसाई,जगत सिंह,त्रिभुवन भाई,योगेश मेहता,महेन्द्र सिंह ठाकुर,प्रहलाद डाभी,रज्जू ठाकुर,गोपाल ठाकुर,ने किया मार्च पास्ट का सफल संचालन वेस्ट ज़ोन के प्रभारी चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने किया ।
स्थापना दिवस कार्यक्रम उपरांत अम्बेडकर चौक में व्याप्त गन्दगी को श्री देसाई जी सहित सभी कांग्रेस सेवादल के तीनों विंग सेवादल, महिला सेवादल एवं यंग ब्रिगेड सेवादल के प्रदेश पदाधिकारिायें एवं जिला अध्यक्षों ने मिलकर पूरा मैदान साफ़ किया एवं वही बैठकर प्रदेश स्तरीय बैठक उसी चौक में सम्पन्न हुई ।
वन्दे मातरम् के साथ महापुरूषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर प्रारंभ इस बैठक में ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मानसिंह सोलंकी,अ.भा.कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालजी देसाई जी, सेवादल वेस्ट ज़ोन प्रभारी पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रकाश भारतीय,महिला प्रभारी संधिया पुरोहित ,प्रदेश अध्यक्ष विधायक रितिक भाई,महिला अध्यक्ष प्रगति बेन,यंग ब्रिगेड जिमी सुरेश भट्ट,उपाध्यक्ष किरण प्रजापति ने विशेष रूप से सेवादल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान कर, केन्द्र एवं राज्य की मौका परस्त भाजपा सरकार की विफलताओं एवं भ्रष्टाचार को जन जन तक पंहुचाकर उजागर करने का आव्हान किया ।
इस अवसर पर गुजरात कांग्रेस सेवादल द्वारा विगत एक वर्ष में आयोजित किये गये संगठनात्मक कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट गुजरात कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष रितिक भाई ने रखी । राष्ट्रीय गीत,आकर्षक ताली व जोशीले गगन भेदी नारों से राष्ट्रीय प्रभारी पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,संधिया पुरोहित ने सब का दिल जीत लिया ।
कार्यक्रम में ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह,महेन्द्र सिंह,नरेश भाई,नेहा बेन पटेल,कांति लक्षण भाई,रंजित भाई,जगत सिंह,त्रिभुवन भाई,योगेश मेहता,प्रहलाद डाभी,रज्जू भाई,गोपाल भाई,करण भाई,अमृत झाला,तृप्ति दवे,दीपिका पटेल,रणछोड़ भाई सहित कांग्रेस सेवादल के सैकड़ों वर्दीधारी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे । कार्यक्रम का आभार जगत सिंह ने व्यक्त किया ।

मोबाइल – 9425545763