

इस हाॅरर फिल्म के राइटर विपिन प्रजाप्रति यह एक बेरोजगार स्टुडेंट पर आधारित फिल्म है जो कि काम की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं और एक दिन कैसे वह मौत के जाल में जाकर फंस जाते हैं और वहां से स्टार्ट होती हैं फिल्म की स्टोरी जो की भरपूर काॅमेडी के साथ साथ डरावनी फिल्म भी है प्रोड्यूसर अजय सिंह राजपूत का मानना है कि यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आयेगी है इस फिल्म के बाद उनका और उनकी पूरी टीम का करियर बुंलदियों पर होगा इस फिल्म के CO producer राहुल शांडिल्य है जो की ग्लालियर के रहने वाले हैं उनका स्पेशल धन्यवाद फिल्म स्टार प्रमोटर लक्ष्मण राजपूत छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव ग्राम बुंदेला जिला बेमेतरा राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश ने किया।

मोबाइल – 9425545763