

65 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त, आबकारी विभाग की मजोली और खितौला में कार्रवाई
पंचायत चुनाव को लेकर अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी सिहोरा का विशेष अभियान
सिहोरा
पंचायत चुनाव 2021 -22 के मद्देनजर अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त रविन्द्र मानिकपुरी के मार्गदर्शन मेंं एवं सिहोरा आबकारी कट्रोल रूम प्रभारी जिनेन्द्र कुमार जैन के नेतृत्व में वृत सिहोरा के अंर्तगत थाना सिहोरा के ग्राम मजौली में अवैध कच्ची शराब के संग्रह की सूचना पर दबिश दी गई।
मुखविर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी जोगेन्द्र कुचबंदिया पिता चन्दर सिंह कुचबंदिया, उम्र 30 वर्ष निवासी मजौली, थाना सिहोरा के रिहायसी मकान की गवाहों के समक्ष तलासी ली गयी। तलासी के दौरान 01 बड़ी एवं 02 छोटी कुल 03 प्लास्टिक के जरीकेनो में रखी 55 लीटर हाथ भट्टी महुआ मदिरा बरामद हुई।
आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915, संसोधन 2000 की धारा 34(1)(क),34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया।
इसके अतिरिक्त खितौला थाना क्षेत्र में 03 प्रकरण पंजीबद्ध कर 10 लीटर हाथ भट्टी में हुआ मजरा बरामद की गई है। इस प्रकार कुल 65 लीटर हाथ भट्टी में हुआ मुद्रा बरामद कर 04 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।
कार्रवाई के दौरान जिनेन्द्र कुमार जैन आबकारी उप निरीक्षक, सतीश कुमार खम्परिया, संतलाल मराबी, फूल सिंह एटीया एवं अशोक सिंह बघेल, आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे।

मोबाइल – 9425545763