Friday

14-03-2025 Vol 19

20 वां राज्य स्तरीय नेत्र विशेषज्ञों का सम्मेलन कल से


बिलासपुर के होटल पेट्रीसियन में कल से 20वां छत्तीसगढ़ ओपयत्मोलोजिकल सोसायटी व बिलासपुर डिविजनल ओपयत्मोलोजिकल सोसायटी के तत्वाधान में नेत्र विशेषज्ञों का 2 दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा आयोजन समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. एल. सी. मंढरिया ने बताया कि 2 साल पूरा विश्व व हमारा देश कोरोना से जूझने के बाद अब स्थिति कुछ अच्छी हुई हैं जिसके बाद अब  बिलासपुर में 20वां राज्य स्तरीय नेत्र विशेषज्ञों का 2 दिवसीय सम्मेलन करोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा इस सम्मलेन में पूरे प्रदेश से लगभग 300 नेत्र विशेषज्ञ भाग लेंगे इस सम्मेलन का  उद्देश्य अंधत्व के प्रमुख करण और उसके कुछ से बचने के उपाय व इलाज है की जानकारी दिल्ली के  वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ व आल इंडिया ओप्यात्मिक सोसायटी के उपाध्यक्ष डॉ. हरवंश लाल एवं फेको व रिफ्रेक्टरी सर्जन डॉ. संजय चौधरी देंगे फेको के संबंध में जानकारी दी जाएगी व उनके द्वारा शोधपत्र पढ़ा जाएगा इसके साथ ही सम्मेलन में  ग्वालियर से पधारे डॉ. अरविन्द दुबे द्वारा गांधीजी के बारे में विशेष व्याख्यान दिया जाएगा वही  B.D.D.S. के अध्यक्ष एवं डॉ. आर. प्रसाद द्वारा  कोरोना महामारी से होने वाली आखों की  बीमारी व इलाज के बारे में विशेष सत्र रखा गया है। बिलासपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान डॉ. संदीप तिवारी सचिव आयोजन समिति ने बताया मुम्बई से आने वाले फेको सर्जन डॉ. विशाल केन्या द्वारा एडवांस लेस व कार्निया में होने वाले कैरेटोकोनस के इलाज के बारे में जानकारी देंगे। डॉ. एल. सी. मढ़रिया ने बताया कि कार्यक्रम में  डायबीटीज से होने वाले अंधत्व पर विशेष व्याख्यान रखा गया है। हमारे देश में से 7 करोड़ लोग डायबीटीज से पीड़ित हैं, और उनमें से हर वर्ष हमारे देश में लाखों लोग। डायबीटीज के कारण अंधत्व के शिकार हो रहे हैं. उसके एडवांस इलाज के बारे में बताया जायेगा। इस सम्मेलन में राज्य के सभी नेत्र चिकित्सकों को अंधत्व के निदान के नई नई शोध कि जानकारी दी जाएगी। प्रदेश के अंधत्व निवारण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष मिश्रा द्वारा शासकीय नेत्र चिकित्सकों की बैठक रखी गई हैं, वे सभी नेत्र चिकित्सक इस सम्मलेन में भाग लेंगे। इस का लाभ पूरे प्रदेश के अंधत्व निवारण कार्यक्रम को सफल बनाने में नीव का पत्थर साबित होगा। उपरोक्त कॉफ्रेंस में C.S.O.5 के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आनंद शर्मा, डॉ. संजय मेहता, डॉ. सौरभ लूथरा व अन्य नेत्र विशेषज्ञों में जानकारी दी।

Avatar photo

जय शंकर पाण्डेय

<strong>मोबाइल - 9425545763</strong>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *