

WEE NEWS बिलासपुर/मस्तूरी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मस्तूरी क्षेत्र की एक मात्र बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए स्थापित की गई है कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला भवन को परिवर्तित कर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कुल खोला गया है। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मस्तूरी को बंद करने की योजना है। जिसके कारण हम अध्ययनरत छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया हैं चूंकि हम अधिकांश छात्राएँ गरीब वर्ग की है अर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं हैं।कि हम शहर या अन्यत्र जाकर अपनी पढ़ाई पुरी करे हमारे पालको द्वारा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मस्तूरी को बंद न कर यथावत रखने का आवेदन किया गया है। जिस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं आया हैं हम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मस्तूरी की समस्त छात्राएँ आपके माध्यम से शासन का ध्यान आकृष्ट करना चहती हैं की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मस्तूरी को यथावत रखा जाए बंद ना किया जाए अन्यथा हम छात्राएँ अपने परिवार के साथ आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे जिस पर अभिभावक के रूप में शुक्रवार को मनोहर कुर्रे, अरुण देशमुख, अमृत राठौर, देवेन्द्र कृष्णन, रघुराज भारती,राजेंद्र श्रीवास बाध्य होंगे ।

मोबाइल – 9425545763