

दिल्ली ।जयपुर मुख्यालय कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी,कांग्रेस नेता राहुल गांधी,प्रियंका गाँधी जी,मुख्य मंत्री अशोक गहलौद,कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य की अगवाई में महंगाई हटाओ विशाल महारैली सम्पन्न हुई ।
अ भा मुख्य संगठक लालजी देसाई जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की जन विरोधी एवं कुशासन के ख़िलाफ़ “महंगाई हटाओ महारैली” मार्च का आयोजन 12 दिसम्बर को राजस्थान जयपुर स्थित विद्यानगर स्टेडियम में प्रातः 11-00 बजे से दोपहर 3-00 बजे तक देश भर से पधारें सेवादल के दस हजार से अधिक की संखिया में सेवादल भाई बहनो ने विशाल पैदल ”महंगाई हटाओ मार्च” कर भाग लिया । इस विशाल महंगाई हटाओ मार्च में सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई पूरी यात्रा में शामिल होकर मार्ग दर्शन देते रहे । जयपुर में आयोजन के एक दिवस पूर्व 11 दिसम्बर की सुबह 9-00 बजे भीषण ठंड में सेवादल सेनानियों ने महंगाई हटाओ पैदल मार्च स्वागतम होटल से सेवादल राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई जी की अगवाई में सामूहिक ध्वज वंदन ध्वज को सलामी देकर यात्रा का शुभारम्भ किया ।
उक्त जानकारी देते हुये अ भा सेवादल वेस्ट ज़ोन के प्रभारी पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया कि देश की मौजूद परिस्थिति कमर तोड़ महँगाई,भूख,भय,भ्रष्टाचार्य,बेरोज़गारी,शिक्षा,किसान के काले क़ानून,बेटी बचाओ,कोविड 19 महा बिमारी की घोर लापरवाही से हुई मौतों,अराजकता से देश का लोकतन्त्र ख़तरे में है चारों और हाहाकार मचा है नारियों का शोषण लगातार बढ़ रहा इसलिये महंगाई हटाओ,लोकतंत्र लाओ देश बचाओ मुद्दो को लेकर सेवादल ने विशाल महंगाई हटाओ तिरंगा मार्च किया । भीषण ठंड के बावजूद आकर्षित जोशीले नारों,देश भक्ति के गीत गाते बेहद अनुशासित क़तार बद्ध कदम से कदम मिलाकर राष्ट्र ध्वज लेकर सेवादल के सफ़ेद यूनिफार्म में शांति व सादगी से उमड़ चले जिसमें देश भर के कांग्रेस सेवादल ,महिला सेवादल एवं यंग ब्रिगेड सेवादल के भारी संखिया में भाई बहनो ने हिस्सा लिया ।
इस महारैली के आयोजन की तैय्यारी को लेकर सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई जी की अध्यक्षता में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन 10 से 12 दिसंबर तक जयपुर स्थित स्वागतम होटल में सम्पन्न हुआ शिविराधिपति चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,मुख्य प्रशिक्षक मधु गुरुम,कार्यअधिनायक प्यारी जान,वस्तुअधिनायक हेमसिंह शेखावत प्रदेश अध्यक्ष,मार्ग दर्शक डॉक्टर अमरजीत सिंग,लालजी मिश्रा,के के पाण्डेय एवं अ भा व प्रदेश के चयनित 350 पदाधिकारी ने भाग लिया ।
राष्ट्र ध्वज लेकर तिरंगा मार्च करते दस्ता,जत्था,शतक,पथक,दलनायक,सेना नायक,नायब,मीडिया,गीत टुकड़ी,प्रेरक,उद्घोषक,पानी,बेनर,श्लोगन तखती,आदि कार्यों का विभाजन कर सभी प्रमुख साथियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी ।
इस आयोजन में। प्रमुख रूप से सर्वश्री ,चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,डॉ अमरजीत सिंह,लालजी मिश्रा,के के पाण्डेय,प्रताप नारायण मिश्रा, मधु गुरुम,प्यारी जान,हेमसिंह शेखावत,प्रकाश भाई,संधिया पुरोहित ,नारायण भाई,कल्पना भटनागर,सुनील कुमार,प्रमोद पाण्डेय,,ब्रिज किशोर शर्मा,चेन सिंग सामले,द्रोपती कोल,ज्योति खन्ना,दीप्ति पांडेय,दुर्गा दास बहन,रिया रंगा बहन,राजबीर सिंह,सरफराज अहमद,नरेंदर भट्टी.देवेंद्र शर्मा,विष्णु शर्मा,अशोक क्रांतिकारी,राम भरोसा सेनी,अरुण ताम्रकार,पूनम चौहान,सलाम भाई,सतीश मनचंदा,झाला जी,अनुराग शर्मा,धर्मेन्द्र भदौरिया,दिनेश पांडेय,किरण प्रजापति,ज़िमी भाई, अन्नपूर्णाध्रुव,,प्रियंका श्रीवास्तव,वत्सलमेहता,अरविंद पाल,सचिन गुप्ता,शेख़ चन्द्र उसमानी,डॉक्टर हेम कुमारी पटेल सहित दिल्ली,राजस्थान,मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़,गुजरात,हिमांचल,पंजाब,उत्तर प्रदेश,बिहार,उड़ीसा,तमिलनायडू,उत्तराखण्ड,महाराष्ट्र,मुंबई,गोवा,केरल,आँध्रप्रदेश,कर्नाटक,जम्मूकश्मीर,पंडिचेरी,वेस्ट बंगाल,असम,,आदि राज्य के प्रमुख पदाधिकारी व सेवादल भाई बहन भारी संखिया में शामिल रहें
ज्ञात हो दिल्ली के बाद सेवादल की विशाल रैली जयपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के नेतृत्व में सम्पन्न हुई भीषण ठंड के बावजूद बेहद अनुशासित तीन की क़तार में मिलों लम्बी लाइन में निकली इस महंगाई हटाओ तिरंगा मार्च ने जयपुर वासियो का भी दिल जीत लिया । आकर्षित देश भक्ति सेवादल के गीत जोशीले नारों उद्घोषक टीम का नेतृत्व चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,मधुगुरुम,प्यारी जान,कल्पना भटनागर,संधिया पुरोहित,कंपाजी जाला,देवेंद्र शर्मा,ज्योति खन्ना,पूनम चौहान,दीप्ति पांडेय प्रताप नारायण मिश्रा,प्रमोद पाण्डेय,सुनील कुमार,चेनसिंग सामले आदि ने किया सेवादल के गाये जोशीले गीतों ने सबो का दिल जीत लिया । अ भा मुख्य संगठक लालजी देसाई ने सफल विशाल महंगाई हटाओ लोकतंत्र रैली तिरंगा मार्च के लिये पधारें एक एक सेवादल भाई बहनो का आभार व्यक्त किया ।

मोबाइल – 9425545763