Friday

14-03-2025 Vol 19

प्लास्टिक के गुम्मो में छुपा कर रखी थी 60 लीटर अवैध महुआ शराब


प्लास्टिक के गुम्मो में छुपा कर रखी थी 60 लीटर अवैध महुआ शराब
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी की कार्यवाही
सिहोरा
पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा  के निर्देशन मे एवं सहायक आबकारी आयुक्त रविन्द्र मानिकपुरी के मार्गदर्शन  मेंं एवं सिहोरा आबकारी कट्रोल रूम  प्रभारी जिनेन्द्र कुमार जैन के नेतृत्व में वृत सिहोरा के अंर्तगत थाना सिहोरा के ग्राम गुरजी में अवैध कच्ची शराब के संग्रह की सूचना पर दबिश दी गई।
रिहायशी मकान में छुपा कर रखी थी 60 लीटर अवैध महुआ की शराब
मुखविर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी कमलेश उर्फ छोटे कुम्हार पिता किशोरी लाल कुम्हार, उम्र 50 वर्ष निवासी गुरजी, थाना सिहोरा के  रिहायसी मकान की गवाहों के समक्ष तलासी ली गयी। तलासी के दौरान 04 प्लास्टिक के गुम्मों में रखी 60 लीटर हाथ भट्टी महुआ मदिरा बरामद हुई। आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915, संसोधन 2000 की धारा 34(1)(क),34(2)  के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया। कार्रवाई के दौरान जिनेन्द्र कुमार जैन आबकारी उप निरीक्षक, सतीश कुमार खम्परिया, संतलाल मराबी, फूल सिंह एटीया एवं अशोक सिंह बघेल, आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे।
Avatar photo

जय शंकर पाण्डेय

<strong>मोबाइल - 9425545763</strong>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *