

नमो उपवन बच्चों को समर्पित, विधायक अजय विश्नोई ने किया लोकार्पण
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नगर परिषद मझौली में आयोजित हुआ कार्यक्रम
मझौली
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को नगर परिषद मझौली में नवनिर्मित नमो उपवन का लोकार्पण पाटन विधायक अजय विश्नोई ने किया। लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विश्नोई ने कहा कि नमो उपवन बच्चों को समर्पित है। यहां मझौली नगर के बच्चे खेलकूद के साथ सारी गतिविधियां बहुत अच्छे तरीके से कर सकेंगे। नमो उपवन पाटन और कटंगी की तर्ज तैयार किया गया है जिसका मकसद बच्चों को एक ही जगह पर खेलने कूदने के साथ साथ भरपूर मनोरंजन मिल सके।
आपको बताते चलें कि नगर परिषद मझौली द्वारा वार्ड नंबर 15 में नवनिर्मित नमो उपवन को मिनी गार्डन के रूप में विकसित किया गया है। विधायक विश्नोई ने बच्चों के साथ फीता काटकर इस नमो उपवन मिनी गार्डन का शुभारंभ किया। नमो उपवन के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौसम पालीवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पारस ठाकुर, राजेंद्र चौरसिया, विधायक प्रतिनिधि मनोरंजन राय ,दिनेश चौरसिया, महेंद्र सिंह के साथ मुकेश साहू मुकेश सेन पश्चिम मंडल उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर परिषद मझौली के समस्त कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

मोबाइल – 9425545763