Friday

14-03-2025 Vol 19

ट्रक चालक ने नाबालिग से किया दुष्कर्म


ट्रक चालक ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, अपहरण करने की फिराक में था आरोपी
तभी पहुंच गई पुलिस मौका पाकर फरार हो गया आरोपी
सिहोरा
गोसलपुर थानांतर्गंत बरनू रेलवे फाटक के पास एक ट्रक चालक ने ट्रक के अंदर ही नाबालिग का जोर-जबरदस्ती रेप कर दिया। बदमाश नाबालिग का अपहरण करने की फिराक में था, लेकिन तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई। हलाकि मौका पाकर शोहदा वहां से भाग निकला। पुलिस ने रेप का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि थाना मझगवां में रहने वाली 14 वषीज़्य नाबालिग लड़की ने रिपोटज़् दजज़् कराई कि गुरुवार को उसकी बड़ी बहन ने उसे डांट दिया। जिससे नाराज होकर उसने अपना बैग उठाया और फिर खेत चली गई। खेत में पूरा दिन बिताने के बाद नाबालिग मेन रोड पर आई और ट्रक में लिफ्ट लेकर जबलपुर की तरफ आने लगी। जिस वक्त नाबालिग ट्रक में बैठी थी, उस वक्त ड्राइवर के अलावा एक अन्य लड़का भी बैठा था और वह ड्राइवर को आशीष कहकर बुला रहा था। थोड़ी देर बाद ट्रक में बैठा लड़का उतर गया और चालक आशीष उसे लेकर बरनू फाटक गया। जहां ट्रक खड़ा करने के बाद चालक आशीष ने जबरदस्ती उसका रेप किया और फिर बाहर ट्रक का दरवाजा लगाकर नीचे उतर गया। इसी बीच पीडि़ता ने अपने मोबाइल से डायल 100 को कॉल कर दिया। बदमाश ट्रक चालक नाबालिग को कहीं ले जाने की फिराक में ही था इससे पहले पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिन्हें देखकर आरोपी ट्रक और नाबालिग को छोड़कर भाग गया। संदिग्ध ठिकानों पर दबिश देकर पुलिस आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
Avatar photo

जय शंकर पाण्डेय

<strong>मोबाइल - 9425545763</strong>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *