

फार्म भरने की तारीख नजदीक आते ही उम्मीदवार पहुंचे नाम निर्देशन पत्र जमा करने
सिहोरा में जंप सदस्य 01, सरपंच 07 और पंच पद के लिए 5 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन
मझौली में जिला पंचायत 01, जंप सदस्य 01, सरपंच पंच सरपंच पद के लिए 8 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन
सिहोरा/मझौली
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में फार्म जमा करने की तारीख नजदीक आने के साथ ही पंच और सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए पहुंचने लगे हैं।
जनपद पंचायत मझौली की ग्राम पंचायत बरगी के क्लस्टर क्रमांक 10 में गुरुवार को ग्राम पंचायत दिनारी खमरिया की महिला उम्मीदवार नेहा आशीष शुक्ला, ग्राम पंचायत गांधी गंज की महिला उम्मीदवार फूलबाई परमानंद प्रजापति ने सरपंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा किए। इसके अलावा ग्राम पंचायतों में पंच के उम्मीदवारों ने भी नाम निर्देशन पत्र जमा किए।
रविवार को दाखिल नहीं होंगे नामांकन
रविवार को नाम निर्देशन पत्रों के जमा नहीं होने और अवकाश के चलते सोमवार को नाम निर्देशन पत्र जमा करने का अंतिम दिन रहेगा। ऐसे में उम्मीदवार सभी दस्तावेज पूरा करने के बाद नाम निर्देशन पत्र जमा करने पहुंचने लगे। ऐसा अनुमान है 17 और 18 दिसंबर तक अधिकतर सरपंच और पंच के उम्मीदवार अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर देंगे।
जंप जिला सदस्य जंप सदस्य सरपंच पंच
सिहोरा 0 01 07 05
मझौली 01 01 25 08

मोबाइल – 9425545763