

अब शस्त्र जमा नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई !
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर पुलिस और प्रशासन सख्त
सिहोरा पुलिस संभाग के पांच थानों में आधे से अधिक शस्त्र नही हुए जमा, पंचायत चुनाव को लेकर शस्त्रधारियों के लाइसेंस कर दिए गए थे निलंबित
सिहोरा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने शस्त्र जमा नहीं करने वाले शस्त्र धारियों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा। पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने सभी लाइसेंसी शस्त्र जमा करने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए थे, लेकिन इसके बावजूद सिहोरा पुलिस संभाग के अंतर्गत आने वाले पांच थानों में आधे से अधिक लाइसेंसधारियों ने अपने शस्त्र थानों में जमा नहीं कराए।
पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही शस्त्र लाइसेंस कर दिए गए थे निलंबित
पंचायत आम निर्वाचन को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने और लोक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से सभी शस्त्र लायसेंसधारियों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए थे। जिसके बाद लाइसेंस धारियों को अपने शस्त्र संबंधित थाना क्षेत्र में जमा कराने थे।
फोन करने के बाद भी थानों में शस्त्र जमा करने नहीं पहुंच रहे लाइसेंसधारी
सूत्रों की मानें तो पंचायत चुनाव के बाद शस्त्र लाइसेंस निलंबित होने के चलते सिहोरा पुलिस संभाग के अंतर्गत आने वाले थानों के मालखाना प्रभारियों रिकॉर्ड के अनुसार लाइसेंसी शस्त्र धारियों को लगातार फोन से संपर्क कर शस्त्र जमा कराने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद शस्त्र लाइसेंस धारी अपने शस्त्र थाने में जमा कराने नहीं पहुंच रहे हैं।
सबसे ज्यादा खराब स्थिति मझौली थाने में
आंकड़ों की बात की जाए तो मझौली थाने में 184 लाइसेंसी शस्त्र धारी है, लेकिन 16 दिसंबर तक की स्थिति में यहां पर सिर्फ 50 लाइसेंसी शस्त्र धारियों ने अपने शस्त्र थाने में जमा कराएं। मतलब 134 ऐसे लाइसेंसी शस्त्र हारी है जिन्होंने अपने शस्त्र मझौली थाने में जमा नहीं कराए हैं। कुछ ऐसी ही स्थिति गोसलपुर थाने में है यहां पर शस्त्र लाइसेंस धारी तो 74 है लेकिन अभी तक सिर्फ 21 शस्त्र ही थाने में जमा हुए हैं।
सिहोरा पुलिस संभाग की स्थिति
थाना शस्त्र लाइसेंस ज़मा बाकी
सिहोरा 146 80 66
खितौला 69 31 38
मझगवां 65 36 29
गोसलपुर 74 21 53
मझौली 184 50 134
(नोट : थानों में शस्त्र जमा कराए जाने की यह स्थिति 15 दिसंबर तक की है)
इनका कहना
सिहोरा पुलिस संभाग के कई थानों में लाइसेंसी शस्त्र पहले से ही जमा है। वही लगातार थानों में जिन लोगों के लाइसेंस शस्त्रों के बने हैं वह अपने लाइसेंस जमा कराने आ रहे हैं। यदि कोई लाइसेंसी शस्त्र धारी अपना शस्त्र जमा नहीं करा था तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
श्रुत कीर्ति सोमवंशी, एसडीओपी सिहोरा

मोबाइल – 9425545763